नई दिल्ली: बाहुबली और बाहुबली 2 रिलीज होने के बाद से अभिनेता प्रभास काफी चर्चा में हैं। शाहरुखए,आमिर और सलमान खान को पीछे छोड़ प्रभास नए सुपरस्टार बन गए हैं। बाहुबली में प्रभास की एक्टिंग के साथ-साथ उनके लुक्स पर भी दर्शक फिदा हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन पर पूरी दुनिया फिदा है वो जल्द ही किसी और के होने वाले हैं।

दरअसल एक हिंदी वेबसाइट के मुताबिक प्रभास इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बता दें कि प्रभास की होने वाली पत्नी ना तो कोई एक्ट्रेस हैंए ना हीं फिल्मी बैकग्राउंड से हैं। खबरों के मुताबिक प्रभास की होने वाली पत्नी इंजीनियरिंग स्टूडेंट हैं और उनसे 13 साल छोटी हैं। दोनों के घरवालों ने मिलकर ये रिश्ता तय किया है।
हालांकि प्रभास की होने वाली पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं लेकिन रिपोट्र्स के मुताबिक प्रभास अरेंज मैरिज करने वाले हैं। खैर अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो तब ही पता चलेगा जब प्रभास या उनके घर वाले कोई स्टेटमेंट देते हैं। बता दें कि प्रभास ने बीटेक किया है और वो बिजनेसमैन बनना चाहते थे लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मों में ले आई। रिपोट्र्स के मुताबिक प्रभास ने बाहुबली 2 की वजह से तीन साल तक कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की। इस रोल के लिए प्रभास ने तलवारबाजी, किक-बॉक्सिंग और हॉर्स राइडिंग की ट्रेनिंग ली। यहां तक की अपनी बॉडी बनाने के लिए उन्होंने करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					