बाहुबली के सारे किरदार रातों रात पूरी दुनिया पर छा गए। उन्हीं में से एक किरदार भलालदेव के घर के बारे में भी जान लीजिए। एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ में ‘भल्लालदेव’ का नेगेटिव रोल प्ले कर पॉपुलर हुए एक्टर राणा दग्गुबती फिल्म के सेकंड पार्ट ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ में और ज्यादा खतरनाक और क्रूर नजर आएंगे।
इस कैरेक्टर में ढलने के लिए राणा दग्गुबती ने अपनी बॉडी को हॉलीवुड फिल्म के कैरेक्टर हल्क की तरह मजबूत बनाया है। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर मिड-मार्च तक आएगा और फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी।
वैसे राणा दग्गुबती बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के सिलसिले में कभी मुंबई तो कभी हैदराबाद में रहते हैं। हाल में ‘बाहुबली 2’ की शूटिंग के सिलसिले में राणा ज्यादातर अपने हैदराबाद स्थित बंगले में ही रहते हैं। यहां उनके साथ पेरेंट्स और भाई-बहन भी रहते हैं।