बाहुबली को टक्कर देने के लिए तैयार है ब्रह्मास्त्र, चार दक्षिणी भाषाओं में राजामौली खुद करेंगे पेश

नई दिल्ली: प्रसिद्ध फिल्ममेकर एसएस राजामौली का जिस फिल्म से नाम जुड़ जाए फैंस उसमें ‘बाहुबली’ फेक्टर की उम्मीद करने लगते हैं. अब ये नाम बॉलीवुड की रणबीर-आलिया स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ भी जुड गया है. क्योंकि अब दुनिया भर में अयान मुखर्जी की बिग बजट, मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को चार दक्षिणी भाषाओं-तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में खुद राजामौली पेश करेंगे.

करण जौहर ने दिया था राजामौली का साथ

आपको बता दें कि इससे पहले, करण जौहर ने राजामौली की ‘बाहुबली’ को देशभर के बड़े बाजारों में पेश किया था. अब इस फिल्म को साउथ की भाषाओं में लाने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कि राजामौली ने इस टास्क को अपने हाथ में लिया है. उन्होंने साउथ में हर फैन तक फिल्म तक पहुंचाने में मदद करने की जिम्मेदारी ली है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

‘ब्रह्मास्त्र’ ने दिलाई ‘बाहुबली’ की याद

राजामौली ने कहा, ‘मैं वास्तव में चार दक्षिण भाषाओं में दुनिया भर के दर्शकों के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ पेश करने के लिए खुश हूं. ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी अच्छी है, जो इसकी कहानी और प्रस्तुति में साफ नजर आ रही है. कई मायनों में यह मुझे ‘बाहुबली’ की याद दिलाती है, जिसमें प्यार और जुनून का मेहनत शामिल हैं. मैंने अयान को ‘ब्रह्मास्त्र’ बनाने में समय लगाते देखा है. ठीक ऐसा ही मैंने ‘बाहुबली’ के लिए किया था.’

आधुनिक और प्राचीन का कॉम्बो

उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म पूरी तरह से आधुनिक तकनीक के साथ प्राचीन भारतीय संस्कृति के विषयों से मेल खाती है .’ नागार्जुन अक्किनेनी ने कहा, ‘अयान और ‘ब्रह्मास्त्र’ की बेहद प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘प्राचीन और आधुनिक भारत के इस संयोजन ने मुझे रोमाचिंत किया. श्री राजामौली को बोर्ड पर रखना सभी के लिए एक बड़ा सम्मान है. हम 2022 में अपने प्रशंसकों के लिए फिल्म पेश करने के लिए उत्सुक हैं.’

अगले साल होगी रिलीज

‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा, ”ब्रह्मास्त्र’ एक सपना है जिसे मैंने कई सालों से संजो कर रखा था. मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है. मैं इसे हमेशा याद रखूंगा.’ 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर, 2022 को दुनिया भर में रिलीज की जाएगी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com