बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पीजीआई से किया डिस्चार्ज

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पीजीआई से किया डिस्चार्ज

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की सभी रिपोर्ट सामान्य आने के बाद गुरुवार को पीजीआई से डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि परिवारीजन उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रखना चाहते थे।

इसे लेकर उनके समर्थकों और परिवारीजनों ने सरकार और अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवारी बरतने का अरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के बाद पुलिस उन्हें वापस बांदा ले गई।

गौरतलब है कि मंगलवार मंडल कारागार बांदा में पत्नी और बेटों से मुलाकात के दौरान बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी बेहोश हो गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी की भी तबियत खराब हो गई थी।

इसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में एडमिट कराया गया था। मंगलवार रात ही उनकी एंजियोग्राफी और ईसीजी जांच करायी गई थी। बुधवार को रिपोर्ट सामान्य आने के बाद आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com