मुंबई।कंगना रनोट और फिल्म ‘बाहुबली’ के प्रभास पर्दे पर रोमांस कर चुके हैं। दरअसल, दोनों ने 2009 में आई डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘एक निरंजन’ में साथ काम किया है। हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं यह जानकर बेहद खुश हूं कि प्रभास काफी अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि जब हम दोनों साथ में काम करते थे तो काफी झगड़ा होता था। इतनी लड़ाई हुई कि बातचीत तक बंद हो गई…
– कंगना के मुताबिक, हम दोनों शूटिंग के दौरान अक्सर लड़ाई करते थे। एक बार तो इतना ज्यादा झगड़ा हुआ कि हमने एक-दूसरे से बातचीत तक बंद कर दी थी।
– कंगना ने कहा- हालांकि उनकी फिल्म ‘बाहुबली’ देखने के बाद अब मैं उनकी काफी तारीफ करती हूं। मुझे उनके अचीवमेंट पर गर्व है।
– फिल्म ‘एक निरंजन’ में कंगना के कैरेक्टर का नाम समीरा था। फिल्म की कहानी प्रभास के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है, जो कि क्रिमिनल्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर देता है और बदले में उनसे पैसे लेता है।
– कंगना ने कहा- हालांकि उनकी फिल्म ‘बाहुबली’ देखने के बाद अब मैं उनकी काफी तारीफ करती हूं। मुझे उनके अचीवमेंट पर गर्व है।
– फिल्म ‘एक निरंजन’ में कंगना के कैरेक्टर का नाम समीरा था। फिल्म की कहानी प्रभास के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है, जो कि क्रिमिनल्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर देता है और बदले में उनसे पैसे लेता है।