‘बाहुबली 2’ की पायरेटेड कॉपी के जरिये फिल्ममेकर्स से कुछ लोग पैसे की मांग कर रहे थे जिन्हे हैदराबाद पुलिस ने धर दबोचा। दरअसल हाल ही में कुछ लोगों ने फिल्ममेकर्स से पैसे वसूलने के लिए ‘बाहुबली 2’ की पायरेटेड कॉपी तैयार की और फिल्ममेकर्स को धमकी देने लगे की अगर वो मुंह मांगी रक्म नहीं देंगे तो वो पायरेटेड कॉपी को प्रसारित कर देंगे।
मिड डे की एक खबर के अनुसार हैदराबाद पुलिस ने ऐसे 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग करण जौहर सहित ‘बाहुबली 2’ के फिल्ममेकर्स से 15 लाख रूपये की मांग कर रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इन लोगों ने प्रोड्यूसर से 15 लाख रूपये की मांग की और दावा किया कि मांगी हुई रक्म मिलने के बाद वो फिल्म की पायरेटेड कॉपी को इंटरनेट पर अपलोड नहीं करेंगे।
गिरफ्तार किए लोगों में से एक बिहार के किसी थिएटर का मालिक भी है। पुलिस ने से भी बताया है कि इससे पहले भी ये लोग कई फिल्मों की पायरेटेड कॉपी बना चुके हैं। आपको बता दें कि करण जैहर ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन के को-प्रोड्यूसर हैं।