यह भी पढ़े: 12 साल की तीन लड़कियों ने शाहरुख खान के लिए किया ऐसा काम, सुनकर आपके होश उड़ जायेगे..
सलमान ने कहा कि ‘बाहुबली 1 और 2’ की रिलीज में 4 साल का अंतर है। इस दौरान वो कई फिल्में लेकर आ चुके हैं और अब ‘ट्यूबलाइट’ लेकर आ रहे हैं। सलमान ने कहा, ‘बाहुबली 1 के बाद हम ‘बजरंगी भाईजान’ लेकर आए जिसने अच्छी कमाई की थी। अब हम ‘ट्यूबलाइट’ लेकर आ रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि ये भी अच्छी कमाई करेगी। मैंने ‘बाहुबली’ नहीं देखी है लेकिन ये एक सुपरहिट फिल्म है।’
सलमान खुद तो फिल्म की सक्सेस का प्रेशर नहीं ले रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि उनके प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्म्स’ के सीईओ अमर बुटाला को इसकी टेंशन जरूर होगी।
सलमान के इस बयान से तो लग रहा है कि वह कहना चाह रहे हैं कि उन्होंने भी ‘बाहुबली’ जितनी कमाई कर ली है। ‘बाहुबली 1’ साल 2015 में रिलीज हुई थी और ‘बाहुबली 2’ अभी 28 अप्रैल को रिलीज हुई है। इन दो सालों के अंतराल में सलमान की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और चौथी 23 जून को रिलीज होने जा रही है। उनकी ‘बजरंगी भाईजान’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘सुल्तान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। अगर तीनों फिल्मों के कलेक्शन को मिला लिया जाए तो ये आंकड़ा 1500 करोड़ से ज्यादा है। ऐसे में सलमान का अपनी फिल्मों पर गुरूर तो बनता ही है।