बाॅलीवुड स्टार्स के ये लग्जरी घरों से जुड़ी अजीब सी बातें हैरान कर देंगी आपको #tosnews
बाॅलीवुड स्टार्स को छींक तक भी आती है तो हेडलाइन बन जाती है। हालांकि बाॅलीवुड सेलेब्स के बंगले के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। अपने फेवरेट स्टार अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक के लग्जरी घरों की कीमत और उनसे जुड़ी अजीबोगरीब बातें जानिये आज #tosnews
शाहरुख खान (Shahrukh khan) का लग्जरी बंगला #tosnews
शाहरुख खान का बंगला फैंस के बीच कितना फेमस है, इस बारे में बताने की कोई जरुरत ही नहीं है। शाहरुख के बंगले का नाम मन्नत है। ये बंगला एक्टर ने रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2001 में खरीदा था। जिस वक्त इसे खरीदा गया उस वक्त इस बंगले की कीमत 13.32 करोड़ रुपये थी। शाहरुख का बंगला 6 फ्लोर का है जिसकी खिड़कियों से समुद्र साफ दिखाई देता है। शाहरुख का ये बंगला बांद्रा वेस्ट में स्थित है। बता दें इस वक्त इस बंगले की कीमत 200 करोड़ रुपये है। मन्नत से जुड़ी अजीबोगरीब बात जो SRK ने खुद एक interview में दुनिया को बताई, वो ये है कि पहले वो फ्लैट में रहते थे फिर उनकी सास कहा करती थी कि उनका घर बेहद छोटा है। SRK के अनुसार दिल्ली वालों को बड़े घर की आदत होती है। तो फिर जब उन्होंने मन्नत देखा तो वो उन्हें बड़ा लगा और इसलिए SRK ने उसे ले लिया।
अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) का बंगले #tosnews
अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में करीब 3 दशक बिता दिए हैं। अमिताभ बच्चन हर संडे को अपने घर की बालकनी से बाहर निकल कर फैंस के लिए अपना हाथ हिलाते हैं। अमिताभ के इस बंगले का नाम जलसा है। इस वक्त अमिताभ के इस बंगले की कीमत 100 से 120 करोड़ रुपये है। बता दें कि बिग बी की बाॅम्बे में 4 प्राॅपर्टीज है। उनकी बाकी की तीनों प्राॅपर्टीज का नाम प्रतीक्षा, जनक और वत्स है।#tosnew
अजीबोगरीब बात ये है कि एक घर तो फिल्ममेकर रमेश सिप्पी ने उन्हें तोहफे में दिया था जब वो मूवी सत्ते पे सत्ता में अभिनय कर रहे थे। #tosnews
अक्षय कुमार (Akshay kumar) का घर #tosnews
अक्षय कुमार जुहू बीच पर स्थित अपने बंगले पर रहते हैं। अक्षय के इस बंगले की कीमत 80 करोड़ रुपये बताई गई है। बता दें की अक्षय के घर में एक खूबसूरत गार्डन एरिया है।
अजीबोगरीब सी बात है कि इस गार्डन एरिया में एक छोटी सी झील भी है। पूरा घर आर्ट पीसेज से सजा हुआ है।
बता दें कि अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज लगभग एक साल से टल रही है। दरअसल बीते वर्ष मार्च में लाॅकडाउन लगने की वजह से एक्टर की मूवी सूर्यवंशी थियेटर्स में रिलीज नहीं हो पाई थी। वहीं अब तक पूरी तरह से थियेटर्स नहीं खोले गए हैं, यही वजह है कि सूर्यवंशी की रिलीज को टाला जा रहा है। #tosnews
जाॅन अब्राहम (John abraham) के लग्जरी घर का नाम विला इन द स्काई है #tosnews
जाॅन अब्राहम भी मुंबई के एक लग्जरी घर में रहते हैं। उनके इस घर का नाम विला इन द स्काई है। इस घर की कीमत 60 करोड़ रुपये है। इस घर को जाॅन के भाई और आर्किटेक्ट अलान ने डिजाइन किया है। जाॅन का घर 4000 स्कवाॅयरफूट में फैला हुआ है। #tosnews
By: वंदना शर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features