भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू सुखोई विमान बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तीन ग्रामीण घायल हो गए. जबकि विमान में मौजूद दोनों पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में सफल रहे.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने कहा, ‘नियमित प्रशिक्षण उडान के दौरान सुखोई विमान बाड़मेर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट इससे निकलने में सफल रहे.’ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बाड़मेर) रामेश्वर लाल ने बताया कि यह विमान सदर पुलिस थाना इलाके में शिवकर गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ
अभी अभी हो गया फैसला ये नहीं बनेंगे भाजपा से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
पुलिस को हादसे की जानकारी दोपहर लगभग ढाई बजे दी गई जिसके बाद पुलिसकर्मियों समेत जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। वायुसेना अधिकारी भी हादसास्थल पर पहुंच गए
इस हादसे में तीन ग्रामीण घायल हुए हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान नारायण राम, उनकी बहू दल्लूराम और 14 वर्षीय पोते हनुमानराम के रूप में की हुई है.
थाना प्रभारी कोतवाली भंवर लाल ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है. बाड़मेर के सर्किल अधिकारी ओपी उज्जवल ने बताया कि गांव में कुछ कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
बाड़मेर के शिवकर इलाके में हादसे के बाद करीब 300 मीटर में विमान का मलबा फैल गया. विमान के क्रैश होकर नीच गिरन से तीन पोल टूट गए. वहां मौजूद तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.