अमिताभ बच्चन के परिवार की बेटियां फिल्मों से दूर ही रही है पर बावजूद इसके वो खबरों में जरूर छाई रहतीं हैं। बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा को लेकर मीडिया में खबरें आ रही कि वो आजकल किसी एक्टर को डेट कर रहीं हैं। अगर आपके जेहन में जावेद जाफरी के बेटे मीनाज जाफरी का नाम आ रहा है तो हम आपको बता दें कि ये सही जवाब नहीं है।
सिद्धांत चतुर्वेदी संग जुड़ा नाम
दरअसल, श्वेता नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा का नाम गली बॉय फेस सिद्धांत चतुर्वेदी से जुड़ रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, नव्या और सिद्धांत एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबरों में बताया जा रहा है कि नव्या और सिद्धांत का यह रिलेशनशिप काफी सीरियस है। हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है।
कभी मीनाज को लेकर आईं थीं खबरें
बॉलीवुड में नहीं रखेंगी कदम
‘बंटी बबली 2’ में नजर आए सिद्धांत
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में हैं। सिद्धांत को इससे पहले वेब सीरीज इनसाइड एज और फिल्म गली बॉय में देखा जा चुका है।