बिग बॉस-10 में अपने स्वीट और स्पाइसी जलवों से मोनालिसा ने कितनों का दिल जीता है। मोनालिसा ने बिग बॉस के घर में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी रचाई थी।
बिग बॉस से निकलने के बाद मोनालिसा ने अपने पति के साथ हाल के दिनों में फोटोशूट कराया।इन तस्वीरों में मोनालिसा खूबसूरत नजर आ रही हैं।
बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद मोनालिसा की लोक्रप्रियता अब सिर्फ एक रीजन तक सिमट के नहीं रह गई। लोग मोनालिसा को टीवी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।
लोगों की इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टार प्लस के मशहूर रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के निर्माताओं ने मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत को जोड़ी के तौर पर शो ऑफर किया है।
मोनालिसा और उनके पति ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया है और दोनों जल्द ही नच बलिए डांसिंग रियलिटी शो में एक जोड़ी के तौर पर नजर आएंगे। नच बलिए में भाग लेने के लिए और अपनी डांसिंग से लोगों का दिल जीतने के लिए ये जोड़ी जम कर प्रैक्टिस कर रही है।