बिग बॉस फेम हिना खान के फैन्स के लिए खुशखबरी है. बिग बॉस 11 शो के बाद हिना खान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट साइन कर लिया है और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. ये प्रोजेक्ट एक शॉर्ट फिल्म है जिसे अंकुश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं.अंकुश भट्ट हिना से पहले टीवी एक्ट्रेस मिशल रहेजा के साथ भी एक शॉर्ट फिल्म बना चुके हैं. हिना खान का उनकी नई शॉर्ट फिल्म में क्या किरदार है फिल्हाल इसका खुलासा नहीं हुआ है. हिना खान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी जरूर दी है कि वह हो सका तो आज शूटिंग सेट से फैन्स के लिए कुछ तस्वीरें पोस्ट करने की कोशिश करेंगी
पिछले दिनों हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल शिल्पा शिंदे द्वारा किए ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया को लेकर चर्चाओं में थे. ट्वीट में रॉकी ने शिल्पा पर सोशल मीडिया में पोर्न प्रमोट का आरोप लगाया था. इसके अलावा हिना इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट ग्लैमरस शूट को लेकर भी छाई हुई हैं. हिना ने इंस्टा पर इस शूट की कुछ तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर की हैं.