देश के सबसे बड़े और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 के आगामी एपिसोड में घर में अपने गलत बर्ताव के लिए प्रतियोगियों को बिग बॉस के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। साझा किए गए प्रोमो में बताया गया है कि बिग बॉस प्रतीयगियों को फटकार लगाते हैं तथा 3 हैरान कर देने वाली घोषणा करते हैं। सबसे पहले बिग बॉस ने ऐलान किया कि सभी घरवाले अब ‘जंगलवासी’ होंगे तथा कोई भी मेन लिविंग एरिया का भाग नहीं होगा। शमिता अपना बैग पैक करते हुए बोलती हैं, ‘उनकी गलती है एवं हमें भुगतना पड़ रहा है।’
वही मुख्य घर में रहने वाले शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, जय भानुशाली, विशाल कोटियन, आकाश सिंह, प्रतीक सहजपाल एवं तेजस्वी प्रकाश अब अन्य प्रतियोगी की भांति ही बाहर के एरिया में रहेंगे। दूसरी घोषणा में बिग बॉस सभी से बोलते हैं कि एलिमिनेशन होगा। अंतिम ऐलान सभी के लिए एक झटके के तौर पर आता है। बिग बॉस बोलते हैं, ‘मुख्य दरवाजा अब खुला रहेगा तथा घरवालों को दो नाम लेने होंगे, जिनके बारे में उन्हें लगता है कि उन्होंने घर में सबसे कम योगदान दिया है।’
वही बिग बॉस 15 के घर में जहां हर कोई हैरान दिखाई दे रहा है, वहीं प्रोमो में करण कुंद्रा, विधि पांड्या एवं तेजस्वी प्रकाश की आंखें नम दिखाई दे रही हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ तथा इस सप्ताह प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि डबल एलिमिनेशन होने वाला है। बता दें, सोमवार के एपिसोड मतलब 18 अक्टूबर को निशांत भट्ट कप्तान बनते हैं। उनका मुकाबला जय एवं प्रतीक से था। फिलहाल घर में अभी तक एक एलिमिनेशन हुआ है। ऐसे में अब एक साथ दो एलिमिनेशन घरवालों के लिए थोड़ा हैरान कर देने वाला है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features