एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस के हर सीजन का टीवी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है, लंबे इंतजार के बाद हाल ही में बिग बॉस सीजन-11 शो का प्रोमो रिलीज हुआ है। बिग बॉस सीजन-11 पड़ोसी-पड़ोसी थीम पर बेस्ड है। 45 सेकंड के इस प्रोमो में सलमान कहते हैं कि ‘पड़ोसी बजाने आ रहे हैं बारह’, यानी इस पड़ोसी थीम के साथ इस बार खूब खींचतान देखने को मिलने वाली है।
ये भी पढ़े: जब ऋषि कपूर बोले- मैं रणबीर का बाप हूं, सेक्रेटरी नहीं
इस प्रोमो में शो के होस्ट सलमान अपनी शादी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो शुरू होते ही सलमान छत पर खड़े पौधों को पानी देते नजर आते हैं और बाहर खड़े पड़ोसियों से उनकी नोक-झोंक चल रही है।
ये भी पढ़े: जब सनी लियोन की एक झलक के लिए बेताब फैन्स पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज…
इसी नोक-झोंक में जब उनकी पड़ोसन उनसे कहती है कि अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए तो वे पड़ोसन से कहते हैं कि अगर उन्हें शादी की इतनी जल्दी न होती और वे सिंगल होतीं तो सलमान उनसे ही शादी कर लेते। इस प्रोमो को देखकर साफ लग रहा है कि बिग बॉस सीजन-11 बहुत ही खास होगा।
https://youtu.be/SL7HJtSntCk