कलर्स टीवी पर झगड़ों-लफड़ों और विवादों का सिलसिला एक बार फिर से शुरू होगा. क्योंकि टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का 12वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो के प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं और इसका प्रीमियर एपिसोड 16 सितंबर को प्रसारित होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी एक्टर शालीन भनोट उन 21 कंटेस्टेंट्स में से एक हो सकते हैं, जो इस बार शो का हिस्सा बनेंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक भनोट शो के इस सीजन का हिस्सा हो सकते हैं. पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, “शालीन को बिग बॉस 12 के लिए अप्रोच किया गया है. अगले वीकेंड पर वह कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे.” शालीन ने सजदा तेरे प्यार में और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे धारावाहिकों में काम किया है. वह टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर के एक्स-हसबैंड हैं