बिग बॉस 15 में उमर रियाज और डोनल बिष्ट ने ली शानदार एंट्री, प्रोमो हुआ रिलीज

देश के सबसे बड़े और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 का आगाज सिर्फ 1 दिन दूर है। शनिवार मतलब 2 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा। सलमान खान के शो में टेलीविज़न जगत के कई मशहूर चेहरे एंट्री कर रहे हैं। बिग बॉस 15 को लेकर प्रशंसकों के बीच शानदार उत्साह है। कई प्रतियोगियों के प्रोमो रिलीज हो चुके हैं। अब उमर रियाज एवं डोनल बिष्ट का प्रोमो आउट हो गया है।

वही वीडियो में दोनों प्रतियोगियों ने बेहतरीन एंट्री मारी है। डोनल बिष्ट की परफॉर्मेंस के साथ वीडियो का आरम्भ हुआ। कटरीना कैफ के सांग कमली पर डोनल बिष्ट अपनी कातिलाना अदाओं को दिखाते हुए परफॉर्म करती हैं। वीडियो में डोनल रेड शिमरी आउटफिट में दिखाई दी। तत्पश्चात, आसिम रियाज के भाई उमर एंट्री मारते हैं। उमर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के सांग Kukkad पर परफॉर्मेंस दी। इस के चलते उमर शर्टलेस भी हुए। अपने शर्टलेस अवतार से उमर रियाज ने प्रशंसकों को इंप्रेस किया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वही प्रोमो वीडियो को देखने के पश्चात् प्रशंसक उमर की प्रशंसा करते नहीं थक रहे। एक फैन ने लिखा- उफफफ।।। हमारा मुंडा कितना हॉट लग रहा है। यूजर्स ने डोनल और उमर के प्रोमो पर फायर इमोजी कमेंट किया है। उमर एवं डोनल से पहले तेजस्वी प्रकाश तथा अकासा सिंह का वीडियो सामने आया था। वीडियो में दोनों का जबरदस्त अवतार देखने को मिला था। सीजन 15 में कई बेहतरीन पर्सनैलिटीज एंट्री कर रही हैं। सबसे सरप्राइजिंग नाम जय भानुशाली का रहा। जिनकी एंट्री सभी के लिए सरप्राइजिंग रही क्योंकि जय का नाम किसी भी रिपोर्ट में सामने नहीं आया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com