रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के हर वीकेंड का वार में सलमान खान किसी न किसी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए दिख रहे हैं। पिछले हफ्ते तान्या मित्तल और नीलम गिरी की क्लास लगी थी और इस हफ्ते भी तान्या को सुनाया गया। यही नहीं, फरहाना भट्ट को भी खूब खरी-खोटी सुनाई गई।
अब अगले वीकेंड का वार एपिसोड में कुछ और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगने वाली है जिनमें मृदुल तिवारी भी शामिल हैं। मृदुल को कैप्टेंसी टास्क में अग्रेशन दिखाने के लिए फटकार मिलेगी। वहीं एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को फटकार मिली।
सलमान खान ने अशनूर को दिखाया आईना
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार का नया एपिसोड सामने आया है जिसमें होस्ट सलमान खान, अभिषेक बजाज से कह रहे हैं, “अभिषेक तुम यूनीक पर्सनैलिटी हो। यहां तक कि अशनूर, इस सिचुएशन के लिए आप ही जिम्मेदार हो क्योंकि आप इतनी शैडो में रही हो अभिषेक के साथ कि वो तो छा गया लेकिन आप दब के रह गईं।”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features