टीवी की दुनिया का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में आए दिन रोमांच और संस्पेंस बढ़ता जा रहा है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में प्रतियोगियों को नॉमिनेशन टास्क दिया गया है। इसमें घर वाले सभी प्रतियोगियों पर आरोप लगा रहे हैं। नेहला चुडासमा ने जीशान कादरी को नॉमिनेट किया, तो वहीं वो नीलम गिरी पर भी भड़कतीं नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं बाकी सदस्यों ने किसे किया नॉमिनेट।
बिग बॉस ने दिया नॉमिनेशन टास्क
बिग बॉस 19 के आगामी एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है। इसमें सभी प्रतियोगियों के नाम पर एक-एक नाव है। अनाउंसमेंट होती है कि जिसके कस्ती में तीन मिसाइल लग गई, वो घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा। इसके बाद कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन के लिए अपने विरोधियों का नाम लेते हैं।
नेहल ने जीशान को किया नॉमिनेट
प्रोमो में दिखता है कि नेहल चुडासमा, जीशान कादरी को नॉमिनेट करती हैं। साथ ही उनपर आरोप लगाते हुए कहती हैं, ‘जीशान कादरी थर्ड लेवल के बैकफुट पर खेलते हैं।’ इसके आगे उन्होंने नीलम गिरी को कहा, ‘आपमें अपना दिमाग नहीं है नीलम।’
फरहाना ने अशनूर का लिया नाम
फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर का नाम लिया। वहीं नीलम गिरी ने कहा, ‘अभिषेक जबरदस्ती झगड़ा करना चाहते हैं।’ इसके अलावा अमाल मलिक ने कहा, ‘कुनिका जी असली मास्टरमाइंड हैं।’
अभी तक शो में क्या हुआ?
आपको बताते चलें कि पिछले वीकएंड वार में आवेज दरबार घर से बाहर हो गए थे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में अमाल, नेहल, कुनिका, अशनूर, नीलम, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features