बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ पिछले कुछ समय से विवादों से घिरी हुई है। पहले ये फिल्म 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी लेकिन देश के कई इलाकों में इसको लेकर चल रहे विरोध के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया। अब फिल्म के रिलीज होने की नई तारीख तय कर दी गई है। 
B’day Spl: इस एक्ट्रेस के पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ थे इश्क के चर्चे….
फैंस बड़ी ही बेसब्री से फिल्म की नई रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे और अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है। बॉक्स ऑफिस इंडिया और टाइम्स नाउ की रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि फिल्म की नई रिलीज डेट तय कर ली गई है जो कि 9 फरवरी 2018 हैं यानि अगले साल वेलेंटाइन डे से पहले ये फिल्म रिलीज हो जाएगी। हालांकि अभी तक फिल्म की टीम में से किसी ने भी इस बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features