देखे वीडियो लखनऊ के बाबा किस तरह औरतो को अपनी हवस के जाल में फंसाते है…
मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि 255 मीटर लंबे इस बैलेंस्ड कैंटीलीवर स्पेशल स्पान का काम पूरा हो गया। अब फिनिशिंग बची है। पुल पर सेगमेंट लगाए जा चुके हैं।
पढि़ए कहां है मुलायम सिंह यादव, सुनकर आप भी रह जायेंगे दंग!
करीब 30 मीटर की ऊंचाई से गुजर रहे इस पुल में 105 मीटर लंबा सेंट्रल स्पान (ट्रेन की पटरियों के ऊपर से गुजरने वाला हिस्सा) और 75-75 मीटर के दोनों छोर पर एंड स्पान का निर्माण हो चुका है।
जून 2015 में शुरू हुए इस काम को 29 करोड़ रुपये खर्च कर 16 महीने में पूरा करना था। ट्रायल से पहले एमडी कुमार केशव ने 15 दिसंबर तक काम खत्म कराने का दावा किया था। हालांकि, इसके भी एक महीने से ज्यादा का समय गुजरने के बाद स्पान को पूरा किया जा सका है।