बिजली-पानी न आने से परेशान होकर तेलियरगंज के स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया..
बिजली कर्मियों की 72 घंटे की हड़ताल के कारण शहर में बिजली-पानी का संकट बरकरार है। रविवार को परेशान होकर तेलियरगंज के स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। तीन दिन से लाखों घरों में गुल बिजली से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।
बिजली कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल से दूसरे दिन शनिवार को भी बिजली-पानी का संकट बरकरार रहा। यही स्थिति आज रविवार को देखने को मिली। दो दिन से लाखों घरों में गुल बिजली से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। उपकेंद्रों पर मौजूद दूसरे विभाग के अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं।