
दरअसल, लोला ने इस अवॉर्ड फंक्शन में इतने बोल्ड अंदाज में एंट्री करी कि सब देखते ही रह गए। उन्होंने अवॉर्ड सेरेमनी में डिजायनर Andrew Gn की पिंक पेटल स्ट्रेपलेस गाउन पहनी हुई थी। दिलचस्प बात ये रही कि लोला ने अपने आर्मपिट शेव नहीं किए थे।
स्ट्रेपलेस ड्रेस की वजह से उनके आर्मपिट साफ नजर आ रहे थे। वो नेचुरल हेयर्स के साथ कैमरे पर पोज देती नजर आईं। उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, ‘मैं पूरी तरह से तैयार हूं। लोगों का शुक्रिया कि उन्होंने मेरे आर्मपिट शेव ना होने पर मुझे जान से मारने की धमकी नहीं दी।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features