कर्ली और वेवी हेयर्स की तुलना में स्ट्रेट बालों को मैनेज करना ज्यादा आसान होता है।बालों को संवारने के लिए कंघी की खास जरूरत नहीं होती, उंगुली से भी इन्हें सुलझाया जा सकता है। लेकिन ऐसे बालों की चाहत तो पॉर्लर जाकर अच्छे- खासे पैसे करके ही पूरी की जा सकती है…कुछ ऐसा ही आप भी सोचती हैं और देखा भी होगा, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिनकी मदद से बहुत ही कम खर्च में घर पर आसानी से स्ट्रेट हेयर की ख्वाहिश पूरी की जा सकती है, आइए जानते हैं कैसे?

1. एलोवेरा और शहद
– एलोवेरा का पत्तियों से उसका जेल निकाल लें और उसमें शहद मिलाकर मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें।
– इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक लगाएं। शॉवर कैप ये प्लास्टिक से बालों को कवर कर लें।
– कम से कम आधे घंटे तक इस पेस्ट को बालों पर लगाकर रखें। इसके बाद धो लें।
– बाल सूखने के बाद इस पेस्ट का असर आप साफ-साफ देख पाएंगी।
– स्ट्रेट बालों के साथ ही इस पेस्ट के इस्तेमाल से बालों की ड्रायनेस भी दूर होती है। बालों में चमक भी नजर आती है।
2. अंडा और ऑलिव ऑयल
– एक बाउल में दो अंडे तोड़कर डालें। इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करें। चाहें तो थोड़ा सा दही भी मिक्स कर सकती हैं। सारी चीज़ों को एक साथ मिक्स कर लें।
– बालों में इस पेस्ट को लगाकर एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें।
– इसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
– बालों से अंडे की बदबू दूर करने के लिए आप शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। वैसे अच्छा ऑप्शन तो होगा कि आप एक दिन बाद शैंपू करें।
– इस पेस्ट के इस्तेमाल से बाल स्ट्रेट के साथ चमकदार भी नजर आते हैं।
3. केला और दही
– पके केले को अच्छी तरह मैश कर लें।
– अब इसमें दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
– स्कैल्प औ बालों की लंबाई पर इस पेस्ट को लगाकर आधा या एक घंटा रखें।
– उसके बाद नॉर्मल पानी से शैंपू कर लें।
4. कोकोनट मिल्क और नींबू का रस
– कोकोनट मिल्क और नींबू का रस एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
– इस पेस्ट से बालों के स्कैल्प की 10 मिनट तक मसाज करें।
– इसे आधे घंटे तक लगाकर रखना है।
– इसके बाद शैंपू कर लें।
– बालों को स्ट्रेट करने के साथ ही इस पेस्ट से उनकी चमक भी बढ़ती है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					