इन दिनों ‘बिग बाॅस ओटीटी‘ कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने फैशन से लोगों का सिर घुमा रही हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस देख कर कई बार लोगों को अपनी आंखें तक बंद करनी पड़ जाती है। वो कब क्या कर बैठें किसी को पता नहीं। अब तक उर्फी ने कांच से लेकर ब्लेट तक से अपनी ड्रेस बना डाली है। एक बात तो कहनी पड़ेगी वो ये कि उनके ड्रेसिंग सेंस को आप पसंद करें या न करें, लेकिन उन्हें इग्नोर कर पाना आपके मुश्किल होगा। वहीं अब उर्फी ने जो किया उसे आप सोच भी सकते।
बिना ब्लाउज के साड़ी पहन आईं कैमरे के सामने
उर्फी जावेद ने एक बार फिर से फैंस को अपनी आंखें मूंदने पर मजबूर कर दिया। उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उर्फी ने फिर से अपनी बोल्डनेस का सबूत दिया। उर्फी के इस वीडियो में पंजाबी गाना बज रहा है। वहीं इस दौरान उन्होंने साड़ी पहनी है, लेकिन वो भी बिना ब्लाउज के ही। बिना ब्लाउज के साड़ी पहने उर्फी कैमरे के सामने वाॅक करती और पीछे पलटकर कातिलाना पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके बाल ओपन है। उनके इस अंदाज ने फिर से हर किसी को हैरान किया है।
हाल ही में बिगड़ी थी तबियत
आपको बता दें कि हाल ही में हाॅस्पिटल से उर्फी की एक तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर में एक्ट्रेस की बिगड़ी हालत को देखकर फैंस चिंता में आ गए थे। इस तस्वीर में उर्फी हाॅस्पिटल के बेड पर बैठी नजर आ रहीं थीं। वहीं उनके सामने टेबल पर खाना रखा हुआ था और वो खाती दिख रही हैं। तस्वीर में उर्फी काफी कमजोर नजर आ रही थीं। वहीं सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआं कर रहे हैं। फिलहाल उर्फी अब ठीक हैं और हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई हैं।