प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी तक यहां रही सपा व बसपा की सरकार ने राजनीति का अपराधीकरण करने का काम किया है। सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने नगरीय जीवन कोनारकीय बना दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चार लाख नौकरियां लाए हैं जो युवाओं को पूरी पारदर्शिता व बिना रिश्वत के दी जाएंगी। योग्यता के अनुसार ही नौकरी मिलेगी और यदि किसी ने पैसा लिया तो उसकी जगह जेल में होगी।
सीएम ने कहा कि सपा सरकार में भ्रष्टाचार, अवैध खनन व जमीनों पर कब्जा हो रहा था, लेकिन अब व्यापारी व गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने वालों की शामत आने वाली है। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि सक्षम व्यवस्था के साथ जनता के प्रति जवाबदेह हो, तभी विकास होगा।