नई दिल्ली। हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए दो अमेरिकी आॅनलाइन रिटेलर्स को लेकर हंगामा मचा हुआ है। अमेरिकी रिटेलर्स lostcoast.com और yeswevibe.com के पास ऐसे उत्पाद है जिसमें बियर की बाॅटल पर गणेशजी की तस्वीर और जूतों पर ओम चिन्ह बना हुआ है। इन दो रिटेल वेबसाइट्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।

अभी अभी: PAN कार्ड को लेकर आई सबसे बुरी ख़बर, तुरंत भागकर जाये बैंक
भारत स्काउट और गाइड आयुक्त नरेश कादयान ने वेबसाइट yeswevibe.com पर ओम प्रतीक लगे जूते बेचने और lostcoast.com पर बियर बाॅटल पर गणेशजी की तस्वीर इस्तेमाल करने पर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
नरेश ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर वेबसाइट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और बिक्री से इन उत्पादों को हटवाने की मांग की है। उन्होंने दिल्ली के प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज की है जिसमें कहा है कि ओम चिन्ह धार्मिक भावनाओं और हिंदू समुदाय की मान्यताओं से जुड़ा है। नरेश के मुताबिक अगर जल्द एक्शन न लिया गया तो वे इस मामले को और आगे ले जाएंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features