बिल्डिंग की दीवार को इमरान खान के समर्थक ने पेंट कर लिखा आप एक चोर को नहीं मार सकते..

लंदन स्थित एक बिल्डिंग की दीवार को इमरान खान के एक समर्थक ने पेंट कर दिया और इसपर लिखा आप एक चोर को नहीं मार सकते। हालांकि इस तरह के मामले ब्रिटेन में आपराधिक कैटेगरी में आते हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक समर्थक ने PML-N सुप्रीमो नवाज शरीफ के बेटे हुसैन के आफिस वाली बिल्डिंग की पूरी दीवार स्प्रे पेंट कर दी। ब्रिटेन में कानून के तहत आपराधिक तोड़फोड़ के अंतर्गत इसे गैरकानूनी माना जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर नवाज शरीफ पर निशाना साधा गया है। सोमवार शाम को PTI चेयरमैन इमरान खान के ब्रिटिश पाकिस्तानी समर्थक ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वे स्टैनहोप हाउस के बाउंड्री वाल के करीब खड़े हैं। इसी दीवार को स्प्रे पेंट किया गया है, इसपर लिखा है, ‘You can’t kill IK chor (आप इक चोर को नहीं मार सकते) ।’  
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com