दरअसल, एक वीडियो हम आपके लिए लाए हैं जिसमें इस बिल्ली में दो घड़ियाल के पसीने छुड़ा दिए औक उन्हें डरा कर वापस पानी में भगा दिया।
पानी के बाहर ये घड़ियाल आराम कर रहा था या कोई शिकार ढूंढ रहा था के अचानक से बिल्ली आई और इसके बाद जो हुआ उपसर वीडियो देखने के बाद ही आपको यकीन होगा।
बिल्ली का घड़ियाल से डर जाना तो मामूली सी बात है लेकिन घड़ियाल बिल्ली से डर कर पानी में भाग जाए तो इस वाकया पर हैरानी तो लाजमी है।
हुआ भी कुछ ऐसा ही। बिल्ली जैसे ही घड़ियाल को डराती वो पीछे डट जाता। अंत में घड़ियाल डर कर पानी में चला गया लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ।
घड़ियाल अंदर तो चला गया लेकिन तुरंत बाद ही दो घड़ियाल पानी के बाहर आए। लेकिन ये बिल्ली इस बार भी निडर होकर डटी रही और दोनों घड़ियाल को डरा कर पानी में भगा दिया। यहां देखें इस घटना का वीडियो-