बिल्‍ली की Potty की बनी कॉफी, एक कप की कीमत जानकार चौंक जाएंगे

बिल्‍ली की Potty की बनी कॉफी, एक कप की कीमत जानकार चौंक जाएंगे ….अगर आप कॉफी पीने के शौकीन हैं और जहां भी जाते हैं वहां की खास कॉफी ट्राय करते ही है तो आपको यह भी मालूम हो कि आखिर दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कौन सी है।

बिल्‍ली की Potty की बनी कॉफी, एक कप की कीमत जानकार चौंक जाएंगे

पहली बार सेक्स के बाद लड़कियों के शरीर में होते हैं ये बदलाव

‘सीविट कॉफी ‘दुनिया की सबसे महंगी कॉफी में शुमार है लेकिन आपको इसके बनने की प्रक्रिया जानकर हैरानी होगी। इसे ‘कोपी लुवॉक’ भी कहते हैं।

ये कॉफी उन बींन्‍स से बनती है जो कि सीविट कैट्स पचा नहीं पाती है। ये बीज उसके मल से चुन लिए जाते हैं। इसके बाद उसे धोकर भूना जाता है। इस कॉफी के एक कप की कीमत 11 हजार रुपए होती है।बिल्‍ली की Potty की बनी कॉफी, एक कप की कीमत जानकार चौंक जाएंगे

मां बनने के बाद करियर को लेकर ऐसे हैं करीना कपूर के Working Plan…

भारत सहित इंडोनेशिया और वियतनाम के कुछ हिस्‍सों में यह कॉफी उपलब्‍ध है। इस दुर्लभ कॉफी की कीमत लोग खुशी-खुशी चुकाते हैं। इसे आमतौर पर जापान और यूएस में बेचा जाता है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com