बिहार: अपहृत मासूम को गोपालगंज पुलिस ने खोज निकाला

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि पुरस्कार की राशि (25 हजार) एसआईटी को दी जाएगी। अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज निकालने में एसआईटी का अहम योगदान है। इनाम की राशि पर हक उन्हीं का बनता है।

गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी मोड़ के पास से अपहत्र एक वर्षीय बच्चे को पुलिस ने शनिवार की देर रात थावे रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। पुलिस की तेज दबिश के कारण अपराधी बच्चे को थावे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर मेडिकल जांच के बाद बच्चे को परिजनों को सौंप दिया। इन सब के पीछे बच्चा चोर गैंग होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि पुरस्कार की राशि ₹25000 एसआईटी को दी जाएगी। अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज निकालने में एसआईटी का अहम योगदान है। इनाम की राशि पर हक उन्हीं का बनता है।

एसपी ने की थी ₹25000 इनाम की घोषणा
शनिवार की दोपहर गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल का दौरा किया था, जहां से बच्चे का अपहरण किया गया था। साथ ही उन्होंने बाइक सवार दो अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था, एवं आम लोगों से अपील भी की थी बच्चे और अपराधियों की पहचान बताने वाले को पुलिस ₹25000 का इनाम देगी।

जानिए क्या था मामला?
बता दें कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी मोड़ पर अपने दरवाजे पर खेल रहे एक वर्षीय मासूम को दो बाइक सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया। बच्चे का अपहरण करने के बाद दोनों अपराधी मीरगंज के तरफ फरार हो गए। मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी बबलू सिंह का एक वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार अपने दरवाजे पर खेल रहा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आए और ऋषभ कुमार को उठाकर बाइक पर बैठा लिए।

बच्चे को लेकर दोनों अपराधी मीरगंज के रास्ते फरार हो गए थे। वहीं पास में खेल रही एक बच्ची के शोरगुल करने पर परिजन एवं ग्रामीण इकट्ठा हुए। अपहरण की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई। सूचना देने के बाद भी 112 की पुलिस मौके पर जल्दी में नहीं पहुंची। इसी बात पर ग्रामीण नाराज हो गए और मीरगंज गोपालगंज पथ को जाम कर दिया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com