बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद सांसद मीसा भारती आज जांच एजेंसियों के सामने होंगे पेश
March 25, 2023
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को लैंड फार जॉब स्कैम मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होंगे। वहीं, उनकी बहन और राजद सांसद मीसा भारती ई़़डी के सामने पेश होंगी।
”हमने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया”
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया है, लेकिन देश में स्थिति यह है कि लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है, लेकिन हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे।
”झुकना बहुत आसान है, लड़ना मुश्किल”
बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि एजेंसियां जांच कर रही हैं। हमने उसमें शुरू से ही सहयोग किया है। जो देश में माहौल है, वो आप देख ही रहे हैं। झुकना बहुत आसान है और लड़ना बहुत मुश्किल है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।