बिहार के सारण जिले में जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
छपरा सिविल सर्जन से मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के खिरकिया गांव में कलिया देवी ने पांच लोगों के लिए चाय बनाई थी। लेकिन चाय पीते ही सभी पांच लोग बीमार हो गए। इस दौरान दो महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है।
छपरा सिविल सर्जन से मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के खिरकिया गांव में कलिया देवी ने पांच लोगों के लिए चाय बनाई थी। लेकिन चाय पीते ही सभी पांच लोग बीमार हो गए। इस दौरान दो महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है।
कालिया देवी के पति योगेंद्र राय ने बताया कि ठंड से बचने के लिए घर में चाय बनी और सभी ने चाय का सेवन किया। चाय पीते ही सबकी तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद वे लोग किसी तरह सबको अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दो महिला और एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features