बिहार के एडीजी मुख्यालय, एसके सिंघल ने कहा है कि प्रदेेश में आपराधिक और नक्सली घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि नक्सली घटनाओं में बिहार पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, जुलाई-अगस्त माह में आपराधिक घटनाओं में भी कमी आयी है।
सोमवार को मीडिया से मुखातिब एडीजी पुलिस मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि इस दौरान एक ओर जहां पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद करने के साथ 1.7 लाख आरोपितों की गिरफ्तारी की है, वहीं दूसरी ओर 41 पुलिस कर्मियों को कर्तव्यहीनता के आरोप में बर्खास्त किया गया है।
एंटी नक्सल अभियान पर उन्होंने कहा कि नक्सली घटनाओं में बिहार पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। वर्ष 2016 से वर्ष 2018 के बीच बिहार में नक्सली घटनाओं में कमी आयी है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये हैं।
बिहार में विधि-व्यवस्था का रिपोर्टकार्ड पेश करते हुए उन्होंने कहा कि जुलाई-अगस्त माह में लूट, डकैती, दुष्कर्म की घटनाओं में काफी कमी आयी है. वहीं, जनवरी से लेकर जुलाई के बीच करीब 3630 अपराधी दोषी करार दिये गये हैं। तो वहीं जुलाई माह में 11 हजार से ज्यादा लोगों की गवाही हुई है।
एडीजी ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चार सितंबर को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features