बिहार को मिला ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024’, 14वें वैश्विक खेल शिखर सम्मेलन में मिला पुरस्कार!

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024’ ग्रहण किया। खेल और खेल उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों के निर्णायक मंडल द्वारा इस सम्मान के लिए व्यक्ति और राज्य को चुना जाता है।

बिहार को ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024’ मिला है। देश की प्रतिष्ठित संस्था फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) की ओर से बिहार ‘इमर्जिंग स्टेट प्रमोटिंग स्पोर्ट्स’ श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया। यह 14वें वैश्विक खेल शिखर सम्मेलन का हिस्सा है। शनिवार शाम को दिल्ली स्थित फिक्की के कमीशन हॉल में समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने पुरस्कार ग्रहण किया।

खेल में बढ़ रही बिहार की भागीदारी

खेल के क्षेत्र में बिहार की निरंतर बढ़ती भागीदारी, बेहतर प्रयास और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के बेहतर और सफल आयोजन के मद्देनजर बिहार को इस वर्ष इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 के लिए चुना गया है। खेल और खेल उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों के निर्णायक मंडल द्वारा इस सम्मान के लिए व्यक्ति और राज्य को चुना जाता है। निर्णायक मंडल के अध्यक्ष प्रो कबड्डी लीग के सह संस्थापक चारु शर्मा हैं।

निर्णायक मंडल में यह लोग हैं शामिल

बिहार खेल प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि खेल और खेल उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों के निर्णायक मंडल द्वारा इस सम्मान के लिए व्यक्ति और राज्य को चुना जाता है। निर्णायक मंडल के अध्यक्ष प्रो कबड्डी लीग के सह संस्थापक चारु शर्मा हैं। प्रसिद्ध खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली,जीएमआर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष पी के एस सागर ,मानव रचना समूह के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ,भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महाप्रबंधक अमृत माथुर, एसएआई के कार्यकारी निदेशक मंजूश्री दयानंद ,ड्रीम 11 के कॉर्पोरेट मामले समूह जनरल काउंसल के अध्यक्ष दीपक जैकब, खेल पत्रकार एंकर सोनाली चंदर, चारु शर्मा, जूरी की अध्यक्ष – सह संस्थापक पीकेएलविजय लोकपल्ली – खेल पत्रकारपी के एस वी सागर – अध्यक्ष, जीएमआर स्पोर्ट्सडॉ. अमित भल्ला – उपाध्यक्ष, मानव रचना समूहअमृत माथुर – पूर्व महाप्रबंधक, भारतीय क्रिकेट टीममंजूश्री दयानंद – कार्यकारी निदेशक, एसएआईदीपक जैकब – अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामले समूह जनरल काउंसल, खेल एंकर पत्रकार शामिल हैं ।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com