बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों जमकर प्रचार चल रहा है। राज्य में विभिन्न सियासी दलों के दिग्गज नेताओं की रैलियों का अम्बार लगा हुआ है। इसी कड़ी में हाल ही में हुई राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की रैलियों में भारी जनसैलाब देखने को मिला, जिसे लेकर भाजपा के दिग्गज नेता व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है।
झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास का कहना है कि, किसी भी रैली में इकठ्ठा हुई भीड़ जीत का पैमाना नहीं होती है। रघुबर दास ने कहा कि, ‘जब मैं जिला अध्यक्ष था तब उस दौरान गांधी मैदान में अटल बिहारी वाजपेयी की रैली में पूरा गांधी मैदान लोगों से भर गया था, उस समय अटल जी ने कहा था जितने लोगों यहां आए हैं, यदि वो सभी वोट दे दें तो हमरी जीत पक्की है।’
रघुवर दास ने लालू यादव परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘लालू यादव ने बिहार को दो विनाशकारी बेटे दिए हैं और अपने कार्यकाल में केवल लूट, डकैती, भ्रष्टाचार उद्योग को बढ़ावा दिया था।’ उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ एनडीए का उल्लेख करते हुए कहा नीतीश के नेतृत्व में NDA ने बिहार को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features