बिहार के सीवान जिले में गुरुवार को बेलगाम ट्रक ने साइकिल सवार युवकों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा सीवान-छपरा मुख्यमार्ग पर जसौली गांव के समीप हुआ। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पहचान चरुखी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी शिववचन राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है सड़क हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा। इसके बाद सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया है। हादसे के बाद गुस्साए भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने घटना के बाद सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.
घटना में घायल सभी लोगों की पहचान हो गयी है। चांप गांव निवासी मो. अली, पचरुखी निवासी हरेंद्र मांझी, फिरोज आलम, पटना निवासी चन्दन कुमार और ऑटो चालक के रूप में हुई हैं। घायलों का इलाज फिलहाल सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है। दो घायलों की हालात नाज़ुक बतायी जा रही है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाकर किसी तरह से मामला शांत करवाया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features