नवादा, नालंदा और औरंगाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे तक मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के आसार हैं। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चलने के आसार हैं।
झुलसा देने वाली गर्मी से ठंडी हवाओं ने राहत दिलाई है। पटना समेत बिहार के बई इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, जमुई, भागलपुर, बांका, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, जहानाबाद, अरवल, गया, नालंदा, नवादा, और औरंगाबाद में अगले दो से तीन घंटे तक हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के आसार हैं। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चलने के आसार हैं।
इन तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
पटना, नवादा, नालंदा, औरंगाबाद, लखीसराय, जमुई, बांका, पूर्णिया, कटिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे तक मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के आसार हैं। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने कहा- सावधान रहें
पूरे बिहार के कुछ जगहों पर गरज, चमक तेज हवा के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। अब समय आ गया है सतर्क रहने का। इस समय जो बादल बनते हैं एक तरफ गर्मी रहती है उसके बाद अचानक बादल बनना शुरू हो जाते हैं। यह जो बादल बनते हैं बहुत घने और छोटे दायरे में होते हैं। जिस क्षेत्र से गुजरते हैं भयंकर गर्जना तेज हवा के साथ बारिश होती है। इस तरह के मौसम से सतर्क रहें। अगर बाहर हो तो घर के अंदर चले जाए। पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें।