प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे इंतजार के बाद दो मार्च को बिहार आए। औरंगाबाद और बेगूसराय में बड़ी जनसभा की। इसमें भारतीय जनता पार्टी के दिग्गजों के अलावा जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर के प्रमुख व पूव मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोक जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) के प्रमुख व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस आदि नजर आए, लेकिन दो घटक दलों के दिग्गज की गैरमौजूदगी से चिंता दिख रही है। भाजपा अब पीएम मोदी के छह मार्च को संभावित बेतिया दौरे के दौरान उन दो घटकों पर फोकस करेगी, खासकर पशुपति पारस के भतीजे और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और जमुई के सांसद चिराग पासवान।
		
		
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features