बिहार बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तारीख व समय का किया ऐलान

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 12वीं का रिजल्ट आज 21 मार्च 2023, मंगलवार को दोपहर 2 बजे जारी होने वाला है। बिहार बोर्ड साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। साल 2022 में 80.15% छात्रों ने बिहार 12वीं कक्षा में सफलता हासिल की थी। परिणाम शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने घोषित किए थे। अलग-अलग स्ट्रीम की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम में 79.53 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 83 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 90.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड ने किया ट्वीट- बिहार बोर्ड ने एक ट्वीट में लिखा कि श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा। बीते साल का साइंस स्ट्रीम रिजल्ट- बिहार बोर्ड के अनुसार, 12वीं रिजल्ट साइंस स्ट्रीम के के छात्र सौरव कुमार ने 472 अकों (94.40%) के साथ टॉप किया है। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में अंकित कुमार गुप्ता ने कुल 473 अंक (94.60%) के साथ टॉप किया है। अंकित कुमार को राज्य में प्रथम स्थान मिला है। इसके अलावा आर्ट्स स्ट्रीम में संगम राज ने 482 अंकों (96.40) के साथ  राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। BSEB Class 12th Results 2023: ऐसे देख सकेंगे परिणाम स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं। स्टेप 2- “Bihar Board 12th Result 2023” पर क्लिक करें। स्टेप 3- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। स्टेप 4- अब सबमिट पर क्लिक करें। स्टेप 5-  रिजल्ट आपके सामने होगा।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com