बिहार में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इस महामारी को परास्त करने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले एक हफ्ते के दौरान ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या में 12.78 फीसद की वृद्धि हुई है। राज्य में अभी तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 1741 हो गई है। यह कुल संक्रमितों का 44.13 फीसद है। खास बात यह भी है कि राज्य में अभी तक मिले 3945 संक्रमितों 2816 प्रवासी श्रमिक हैं। राज्य में मौत का आंकड़ा 23 तक पहुंच चुका है।
अब तक 44.96 फीसद संक्रमितों ने दी बीमारी को मात
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 24 घंटे में 221 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद ठीक होने वालों की संख्या इसके बाद 1741 हो गई है। यह कुल संक्रमितों का 44.13 फीसद है। लोकेश कुमार ने बताया कि कोरोना से राज्य में अब तक कुल 23 मौतें हुई हैं। 2816 प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं।
एक सप्ताह में बढ़े 1259 मरीज, 1012 हुए स्वस्थ
बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो 25 मई तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2686 थी। इनमें से 729 लोग महामारी को पराजित करने में सफल रहे थे। ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों की 27.14 फीसद थी। एक हफ्ते बाद मरीजों की संख्या 2686 से बढ़कर 3945 हो चुकी है। स्पष्ट है कि इस दौरान 1259 मरीज बढ़ गए हैं। परन्तु, महत्वपूर्ण यह है कि 25 मई से अब तक स्वस्थ होने वाले मरीज भी 1012 हो चुके हैं। ण्क सप्ताह के दौरान मिले मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों मरीजों का यह आंकड़ा 80.38 फीसद है।
सोमवार को पटना से 5 दरभंगा से 15, कटिहार से मिले 16
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार सोमवार को पटना से पांच नए संक्रमित मिले। पटना में अब संक्रमितों की संख्या 254 हो गई है। इनमें से 137 मरीज अब तक स्वस्थ हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।
पटना के अलावा दरभंगा से 15, कटिहार से 16, खगडिय़ा से 14, किशनगंज से 6, नवादा से 4, वैशाली से 3, गया से 4, भागलपुर से 7, सिवान से 9, समस्तीपुर से 3, बांका से 5, जमुई से 2, अररिया से 5, नालंदा से 1, गोपालगंज से 3, सारण से 3, पू. चंपारण से 9, मधुबनी से 5, सुपौल से 9, जहानाबाद से 2, कैमूर से 1, रोहतास से 2, मधेपुरा से 3 और सहरसा से 2 संक्रमित मिले हैं।
25 से 31 मई के आंकड़ों पर डालते हैं नजर
25 मई 2020
ठीक हुए – 27
कुल ठीक हुए – 729
पॉजिटिव मिले – 112
कुल पॉजिटिव – 2686
26 मई 2020
ठीक हुए – 71
कुल ठीक हुए – 800
पॉजिटिव मिले – 231
कुल पॉजिटिव – 2968
27 मई 2020
ठीक हुए – 118
कुल ठीक हुए – 918
पॉजिटिव मिले – 38
कुल पॉजिटिव – 3010
28 मई 2020
ठीक हुए – 132
कुल ठीक हुए – 1050
पॉजिटिव मिले – 149
कुल पॉजिटिव – 3185
29 मई 2020
ठीक हुए – 159
कुल ठीक हुए – 1209
पॉजिटिव मिले – 174
कुल पॉजिटिव – 3359
30 मई 2020
ठीक हुए – 102
कुल ठीक हुए – 1311
पॉजिटिव मिले – 206
कुल पॉजिटिव – 3565
31 मई 2020
ठीक हुए – 181
कुल ठीक हुए – 1520
पॉजिटिव मिले – 242
कुल पॉजिटिव – 3807
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features