रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से बिहार में कई ट्रेनें रोक दी गई है। पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।आज गोधरा की जमीन पर राहुल गांधी, अहमदबाद में स्मृति की ‘गौरव यात्रा’
पूर्वी रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अरविंद रज्जाक ने मीडिया ने बातचीत में बताया कि ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण कई सुबह से ही ट्रेनों को रोक दिया गया है। खासकर जमुई चौरा स्टेशन पर सुबह 9.50 मिनट से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वहीं कियूल और झाझा स्टेशन के बीच भी ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।
फरक्का एक्सप्रेस को कियूल स्टेशन पर रोका गया है जबकि दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस को बरहिया स्टेशन पर सुबह 8.56 पर रोकी गई है।