पटना : बिहार के औरंगाबाद जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर को उड़ा दिया। नक्सल बहुल जुहारी गांव में सोमवार की शाम तेज धमाके के बाद मोबाइल टावर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और जमीन पर गिर गया। बगल की इमारत किसान भवन भी नष्ट हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कथित तौर पर सैकड़ों नक्सली टावर को उड़ाने के लिए गांव में पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने कहा, “नक्सलियों ने हमें चुप रहने के लिए भी धमकाया।” “इस तथ्य के बावजूद कि हमने पुलिस को नक्सलियों के बारे में जानकारी दी थी, सुरक्षा बल नहीं पहुंची। नक्सलियों ने गांव छोड़ने के बाद भागने के रास्ते पर हमला किया।”
झारखंड के टॉप नक्सल कमांडर प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के बाद यह घटना घटी। झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त अभियान में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन गिरफ्तारियों के जवाब में नक्सली और माओवादी संगठनों ने सोमवार से गुरुवार तक तीन दिवसीय भारत बंद का आह्वान किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features