बिहार में फिर मिले कोरोना के 109 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 5807

बिहार में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को COVID-19 की आई पहली जांच रिपोर्ट में फिर कोरोना के 109 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 5807 हो गई है। वहीं अबतक 35 संक्रमित मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना महामारी से 2950 लोग ठीक हुए हैं। आज अभी तक 1270 सैंपल्स की जांच हुई है।

बुधवार को कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड 

बुधवार को  बिहार में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 243 नए केस सामने आए जो कि अब तक का एक दिन में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले बिहार में 31 मई को एक दिन में 242 नए मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को 30 जिलों से लिए गए 3895 सैंपल्स में कुल 243 नए मरीज मिले हैं तो वहीं पिछले 24 घंटे में 164 मरीज ठीक भी हुए हैं।

बुधवार को आए नए मामले में  सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या पूर्णिया से थी। पूर्णिया में बुधवार को 55 नए केस मिले तो वहीं मधुबनी, भोजपुर, सारण, भागलपुर, किशनगंज, मधेपुरा, वैशाली सहित कई जिलों में भी अलग-अलग संक्रमण के केस मिले।

वहीं, बिहार सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस से राज्य में अबतक हालात पूरी तरह नियंत्रण में है। इसके बावजूद राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच और अस्पतालों की व्यवस्था में इजाफा किया जा रहा है ताकि बिगड़े हालात से निपटने में आसानी हो सके।

तेजी से ठीक हो रहे कोरोना के मरीज

कोरोना के लिए डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच के नोडल अधिकारी डॉ अजय सिन्हा के अनुसार सामान्य बुखार , खांसी इत्यादि की स्थिति में मरीज 5 से 6 दिन में भी ठीक हो जा रहे हैं। गंभीर रोगों से ग्रसित मरीज के ठीक होने में 2 से 3 दिन अधिक लग रहा है। मरीज के इम्यून सिस्टम के आधार पर वे जल्दी ठीक हो रहे हैं।

आंकड़ों पर एक नजर : 

– अब तक कुल जांच – 109483

– प्रदेश की आबादी – 12.50 करोड़

– प्रति दस लाख पर जांच – 10.94 प्रतिशत

– अब तक मरीज मिले – 5698

– अब तक ठीक हुए – 2934

– प्रति 10 लाख पर संक्रमित – 45

– प्रति 10 लाख पर ठीक हुए – 24

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com