बिहार सरकार ने सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए राज्य की नौ से चौदह वर्ष की लगभग 95 लाख बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोना वायरस टीका लगाने का निर्णय लिया है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। वहीं डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का प्रचलन है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने राज्य की नौ से चौदह वर्ष की लगभग 95 लाख बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोना वायरस टीकाकरण किए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ‘मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना’ की स्वीकृति दी गई है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि टीका की ख़रीद टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान, मुंबई के माध्यम से की जाएगी। इस पर 150 करोड़ रुपए व्यय होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि छह माह के अंतराल में वैक्सीन की दो खुराक दी जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features