मोतिहारी जिले में गुरुवार को पांच बच्चे एक साथ तालाब में डूब गये। जिसमें से तीन बच्चों के शव को तालाब से निकाला गया है वहीं दो और बच्चों की तलाश की जा रही है। घटना जिले के कल्याणपुर के पुरबारी चौक के पास के तालाब की है। घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे यादव टोला के बहलोलपुर गांव के थे और एक साथ तालाब में घोंघा चुनने के लिए उतरे थे और इसी दौरान पांचों तालाब के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। पास के लोगों ने जब बच्चों के डूबने की बात सुनी तो तालाब में बच्चों की तलाश शुरू हुई। तलाश में तीन बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया है जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है।
मृतक बच्चों की अबतक पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद आसपास के गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है और लोगों की भीड़ तालाब के पास जुटी है।