लोजपा नेता पर अपराधियों ने हमला किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। अब उनके बहुत ही नजदीकी शख्स को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस उन अपराधियों की तलाश कर रही है।
मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने लोजपा नेता पप्पू पासवान के बहुत ही नजदीकी शख्स को गोली मार दी। मृतक की पहचान मरर गांव निवासी भोगेंद्र पासवान के पुत्र अजीत कुमार पासवान के रूप में की गई है। घटना रहिका थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरियागंज स्थित मरर रोड की है।
घर जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि अजीत घर जा रहा था। तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही अजीत जमीन पर गिर पड़ा। तब तक आसपास के लोग दौड़कर आये और घायल अजीत को बाइक पर लादकर अस्पताल पहुंचाया। सदर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विक्रम सिंघवा और एक अन्य चिकित्सक के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने मिलकर अजीत कुमार की चिकित्सा शुरू की।
चिकित्सक ने बताया कि गोली कमर से ऊपर लगी है, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू की, लेकिन घायल युवक के साथ आए लोग आक्रोश व्यक्त करते हुए उसे लेकर शहर से सटे एक निजी अस्पताल में चले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। फिर उन्हें मधुबनी सदर अस्पताल में लाया गया जहां भारी संख्या में पुलिस कर्मी और अजीत कुमार के घर के लोग जुटे हुए हैं।
लोजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू पासवान पर भी हुआ था हमला
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते सोमवार को राजनगर थाना क्षेत्र के जितवारपुर रोड में लोजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू पासवान पर भी अपराधियों ने गोली चलाई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। इस मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर ही रही थी कि इसी बीच आज रात तकरीबन 8:00 बजे के आसपास लहरियागंज में अजीत कुमार पासवान को अपराधियों ने गोली मार दी।
जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर रहिका थाना, राजनगर थाना और मधुबनी नगर थाना की पुलिस सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल के आसपास छानबीन में जुटे हैं। वहीं घटनास्थल के पास जाने वाली मार्गों में लगे सीसीटीवी को भी खंगाल जा रहा है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्र में सघन छानबीन व तलाशी अभियान में जुटी है।