स्नातकों क लिए बिहार में सरकारी नौकरी अपडेट। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वित्त विभाग, कार्यालय निबंधक-सहयोग समिति और अंकेक्षण निदेशालय में भर्ती के लिए अधिसूचना बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा हाल ही में 8 अप्रैल 2022 को जारी की गयी थी। इन विभागों में सचिवालय सहायक, योजना सहायक, मलेरिया निरीक्षक, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी और अंकेक्षक के कुल विज्ञापित 2187 पदों पर लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन आज, 14 अप्रैल से
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 14 अप्रैल से शुरू हो रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई 2022 निर्धारित की गई है। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बिहार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, bssc.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन के दौरान बिहार राज्य के सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 540 रुपये का शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्गों और सभी कटेगरी के महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 135 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।
जानें योग्यता मानदंड
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2021 को 21 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बिहार राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी और भर्ती के अन्य विवरणों के लिए बीएसएससी द्वारा जारी की गयी अधिसूचना देखें।