बिहार: सारण में ट्रक से भारी मात्रा में अल्कोहल जब्त
छपराः बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना के पहलेजा ओपी पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में इथाइल अल्कोहल जब्त किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि सूचना के आधार पर ओपी क्षेत्र के पहलेजा-दीघा जेपी सेतु पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल नम्बर की ट्रक से 11600 लीटर इथाइल अल्कोहल जब्त करने के साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है। मौके का फायदा उठाकर चालक और व्यवसायी भाग निकले हैं।
डॉ. मंगला ने बताया कि पुलिस ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान कर उत्पाद अधिनियम और भादवि की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।