बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अगले साल यानि 2018 में होने वाली इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों को ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइटbiharboard.ac.in पर जाकर टाइम टेबल देख सकते हैं।
प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 जनवरी से 25 जनवरी 2018 के बीच आयोजित की जाएगी। इन्हें हर विषय के अनुसार व्यवस्थित किया गया है। इस बार परीक्षार्थियों को पेपर देखने के लिए समझने के लिए 15 मिनट कूल ऑफ के नाम पर दिए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा, जिसमें एक पारी 9.45 से 1 बजे तक और दूसरी पारी 1.45 बजे से 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए वर्ष 2018 की परीक्षा से ही प्रैक्टिकल परीक्षा में होम सेंटर को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इसका चयन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बाहरी लोग सेंटर चयनित सेंटर से होंगे।
बोर्ड परीक्षा का आयोजन 06 फरवरी 2018 से 16 फरवरी 2018 के बीच किया जायेगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक चलेगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से 5.00 बजे के बीच होगी।