जिले के सहोदरा में रिश्ते पर से भरोसा उठाने वाली एक और घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव में चचेरे दादा ने अपनी आठ वर्ष की पोती के साथ घिनौना काम कर रिश्ते को शर्मशार कर दिया है। घटना रविवार की शाम की है। आरोपित ने आम के बगीचे में ले जाकर बच्ची के साथ गलत काम किया। इसके बाद से वह घर से फरार हो गया है। पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी आठ वर्षीय बच्ची के साथ उसके 65 वर्षीय चचेरे ससुर ने आम के बगीचे में ले जाकर गलत काम किया है। घटना के बाद से वह फरार है। हालांकि मुखिया के प्रयास पर सहोदरा पुलिस पीड़िता के घर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि पीड़िता की छोटी बहन घर के दरवाजे पर खेल रही थी। उसी दौरान आरोपित ट्रैक्टर लेकर गया और पीड़िता की तीन वर्षीय बहन का पैर कुचल दिया। गांव वालों के दवाब व पंचायती के कारण व इलाज कराने के लिए राजी हो गया। पीड़िता की मां बीमार थी। इस वजह से वह आरोपित के साथ ही पीड़िता और उसकी छोटी बहन को इलाज कराने के लिए नरकटियागंज भेज दी। वापस घर आने के क्रम में आरोपित ने पैर टूटी बच्ची को किसी दूसरे की मोटरसाइकिल से घर भेज दिया और पीड़िता को अपने पास रोक कर रख लिया। इसके बाद वह रात होने का इंतजार करने लगा। अंधेरा होने पर पीड़िता को आम के बगीचे में ले जाकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। हालांकि बच्ची को पुलिस ने मेडिकल के लिए बेतिया भेज दी है। आवेदन की प्रतीक्षा की जा रही है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि अब कोई अपनों पर कैसे भरोसा करेगा? करीब रिश्ते में इस घटना को सुन सभी हतप्रभ हैं।